Night is the symbol of peace and quite For those who want to spend some time alone and think. Unfortunately like all good things night too comes to an end at sunrise.
Some people are scared of night. They say it is a symbol of negative energy. I feel its upto us to convert this negative energy into positive. All we need is to concentrate.
So I thought of giving a small tribute to this beautiful part of life that we tend to run away from. To the the beauty and peace of night, to those small sounds and lights that magnify its beauty.. To The Night.. I present my poem 'RAAT'
रात
रात का यह सुन्दर दृश्य,
दिल को सुकून पहुंचाए |
चारो तरफ की यह खामोशी,
मन को ठंडक सी पहुंचाए || १ ||
दिन का भाग-दौड़ और शोर-शराबा,
कहीं भी नज़र न आये |
चरों तरफ सुख शांति का
एक माहोल सा छा जाए || २ ||
वो दूर आसमान में टिमटिमाते तारे,
वो हर मोड़ पे लगे हुए दीप |
कहीं दूर एक घर में छोटी सी बत्ती
कहीं कोतवाल देख रहा है की सब कुछ है ठीक || ३ ||
कहीं कोने में कुत्तों का भोकना,
कहीं दूर से झींगुरों की आवाज़ |
कहीं पे एक बच्चे का रोना,
कहीं एक दो मोटरों की आवाज़ || ४ ||
यह छोटी छोटी आवाजे,
इस रात को और सुन्दर बनादे |
रात के इस दृश्य को
चार चाँद लगादें || ५ ||
इस सुख शांति के माहोल में,
जीवन बिताने को जी चाहता है |
पर फिर यह याद आ जाता है की,
कुछ देर बाद रात चला जाता है || ६ ||
--------
श्रवण स्वरुप
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment