Tuesday, December 29, 2009

दोस्ती

Friendship is a treasure of immense value. a small poem in dedication of Friendship...


दोस्ती

दोस्ती एक ऐसा एहसास है,
जो दिल को छू जाता है |
दोस्ती एक ऐसा प्यार है,
जो बाटने से भड्ता है |

ये एक ऐसा रिश्ता है,
भरोसा जिसकी बुनियाद है |
इस बुनियाद का टूटना,
बड़ी ही मुश्किल बात है |

इस रिश्ते को, ए दुनिया वालो,
कभी न ठुकराओ तुम,
इस अनमोल खजाने को,
दुनिया भर में बरसाओ तुम |

इसके बदले में ज्यादा कुछ,
मिले या न मिले,
मन की शान्ति, दिल का सुकून,
का मज़ा ज़रूर पाओगे तुम |

----------------------
श्रवण स्वरुप

No comments:

Post a Comment